जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए हैं। मौके से बड़ी मात्रा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सेकीपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "इस अभियान में छह आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।" आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

खबरों के मुताबिक मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia