जम्मू-कश्मीरः सेना और पुलिस ने आतंकियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

सेना ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर बांदीपोरा जिले में गोला बारूद और हथियार बरामदगी ने कश्मीर घाटी में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे आतंकवादी समूहों को एक बड़ा झटका देने के साथ ही अशांति फैलाने और निर्दोष लोगों की जान लेने से रोका है।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने बांदीपोरा जिले में एकत्र किए गए हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद कर घाटी में आतंकी गतिविधियां करने और अशांति फैलाने के आंतकवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। जखीरे में 7 एके 47 राइफल, कई ग्रेनेड और पिस्टल शामिल हैं।

सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि 27 सितंबर को 109 इन्फैंट्री ब्रिगेड के तत्वावधान में भारतीय सेना की पुलिस और खुफिया जानकारी के आधार पर, बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सीमा तक तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जिसमें हथियारों का भारी जखीरा बरामद हुआ है।


सेना ने कहा कि खुदाई करने पर जंगल में छिपा कर रखे गए सात एके 47 राइफल, दो चीनी पिस्टल, 13 चीनी ग्रेनेड, 21 एके मैगजीन, चार पिस्टल मैगजीन, 1,190 राउंड एके गोला बारूद और 132 राउंड पिस्टल गोला बारूद बरामद किया गया।

सेना ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर बांदीपोरा जिले में गोला बारूद और हथियार बरामदगी ने कश्मीर घाटी में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे आतंकवादी समूहों को एक बड़ा झटका देने के साथ ही अशांति फैलाने और निर्दोष लोगों की जान लेने से रोका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia