जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, एक जवान शहीद
घुसपैठ की यह कोशिश बारामूला जिले के चुरुंडा इलाके में हुई, जहां सैनिकों ने अलर्ट रहते हुए समय पर कार्रवाई की। सीमा पर तनावपूर्ण हालात में आतंकियों का यह हमला पाकिस्तानी आर्मी के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) द्वारा मदद के साथ किया गया माना जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुई घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि घुसपैठियों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, "सेना ने आज सुबह उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। कुछ दिन पहले इसी इलाके में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। आज घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते समय भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है।"
किस इलाके में हुई घुसपैठ की कोशिश?
घुसपैठ की यह कोशिश बारामूला जिले के चुरुंडा इलाके में हुई, जहां सैनिकों ने अलर्ट रहते हुए समय पर कार्रवाई की। सीमा पर तनावपूर्ण हालात में आतंकियों का यह हमला पाकिस्तानी आर्मी के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) द्वारा मदद के साथ किया गया माना जा रहा है।
पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के साथ भारी गोलाबारी की गई, जिसका सेना ने मजबूती से जवाब दिया। इस दौरान भारतीय सेना का शहीद जवान शहीद हो गया। सेना ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है। घुसपैठ की कोशिश वाले इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia