जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में ITBP जवानों से भरी बस सिंध नदी में गिरी, बचाव अभियान जारी
बताया जा रहा है कि बस में सवार जवानों की खोजबीन लगातार जारी है, लेकिन अब तक किसी जवान का पता नहीं चल पाया है।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। घटना जिले के कुल्लन क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान हुई, जब बस कुल्लन पुल से फिसलकर नदी में जा गिरी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) गांदरबल और एसडीआरएफ सब-कंपोनेंट गुंड की संयुक्त टीमें पहुंचीं और तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में सवार जवानों की खोजबीन लगातार जारी है, लेकिन अब तक किसी जवान का पता नहीं चल पाया है। वहीं, बस में मौजूद कुछ हथियार भी लापता हैं। राहत की बात यह है कि अब तक तीन हथियार बरामद किए जा चुके हैं।
प्रशासन और सुरक्षा बल घटनास्थल पर डटे हुए हैं और नदी के बहाव के साथ तलाशी जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कुल कितने जवान सवार थे और कितनी हानि हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia