जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

कश्मीर जोन पुलिस ने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘जिला पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया। कश्मीर जोन पुलिस ने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘जिला पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हैं। इससे पहले एक बार भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें हथियार, गोला, बारूद और युद्ध जैसे सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था।

आतंकवादियों की सूचना मिलते ही दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके को पूरी तरह से घेरा हुआ है। अचानक आंतकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। रक्षाबलों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia