जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों चार आतंकियों को किया ढेर, इलाके में तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के दारमडोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के करीब पहुंचे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्या अब चार हो गई है। यह मुठभेड़ शोपियां के दारुमडोरा कीगम इलाके में हुई है। चार आतंकियों के मारे जाने के बाद मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “पूरा अभियान बाग वाले क्षेत्र पर केंद्रित था। सुरक्षा बलों के वहां छिपे हुए आतंकवादियों के चारों तरफ घेराबंदी तेज करते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। मुठभेड़ अभी जारी है।”

फिलहाल इलाके को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से घेर रखा है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इंटरनेट सेव पर अस्थयी रूप से रोक लगा दी गई है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Jun 2019, 9:29 AM