जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की डल झील में आग का तांडव, तीन हाउसबोट जलकर राख

हाउसबोट श्रीनगर शहर में डल और निगीन झीलों पर तैरते महल हैं। यह उच्च श्रेणी के लक्जरी आवास हैं, जो घाटी में आने वाले समृद्ध पर्यटकों और हनीमून मनाने वालों द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की डल झील में आग का तांडव देखने को मिला है। शनिवार को आग लगने से तीन हाउसबोट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने कहा कि तीन हाउसबोट, 'लंदन हाउस', 'सफेना' और 'लल्ला रुख' रात भर लगी आग में जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने कहा,“आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के सही कारण का पता लगाया जा रहा है। अब तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”

हाउसबोट श्रीनगर शहर में डल और निगीन झीलों पर तैरते महल हैं। यह उच्च श्रेणी के लक्जरी आवास हैं, जो घाटी में आने वाले समृद्ध पर्यटकों और हनीमून मनाने वालों द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं।हाउसबोट श्रीनगर शहर में डल और निगीन झीलों पर तैरते महल हैं। यह उच्च श्रेणी के लक्जरी आवास हैं, जो घाटी में आने वाले समृद्ध पर्यटकों और हनीमून मनाने वालों द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia