जम्मू-कश्मीर: सांबा के सैन्य शिविर में गोलीबारी, JCO की मौत
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सैन्य शिविर के भीतर हुई गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। घटना की जांच जारी है।

i
जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में एक सैन्य शिविर के भीतर गोलीबारी की घटना में सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार देर रात को हुई और इसकी जांच की जा रही है। साथ ही, गोलीबारी में किसी भी आतंकी साजिश से इनकार किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, "जम्मू के सांबा में तैनात सेना की एक यूनिट के जेसीओ को ड्यूटी के दौरान गोली लग गई और दुर्भाग्यवश ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल, आतंकी संलिप्तता की आशंका को खारिज कर दिया गया है।"
प्रवक्ता ने बताया, "घटना की जांच जारी है और तथ्य सामने आने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी।"