जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के तीन जवान घायल

घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और सेना के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें 3 सैनिक घायल हो गए। इलाके में अभियान अभी भी जारी है। घायल हुए तीन जवान 12 जाट रेजीमेंट के हैं। उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने शनिवार शाम उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की।

घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और सेना के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें 3 सैनिक घायल हो गए। इलाके में अभियान अभी भी जारी है। घायल हुए तीन जवान 12 जाट रेजीमेंट के हैं। उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

इससे पहले 18 सितंबर को, उसी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की एक और बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */