जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

कुलगाम के मोहम्मदपुरा इलाके में घेराबंदी कर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे वहां जैसे ही सुरक्षा बल पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में ताजीपोरा के मोहम्मदपुरा इलाके में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। मंगलवार शाम कुलगाम के ताजीपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), राज्य पुलिस का विशेष अभियान दल (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “मंगलवार देर शाम घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू हो गया था। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, सुरक्षा बलों के उसके पास आते ही, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी, जो अभी भी जारी है।”


रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा कर्मियों और वहां छिपे आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है। प्रशासन ने एहतियातन कुलगाम जिला में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia