जम्मू कश्मीरः BSF ने फिर ना'पाक' मंसूबे को किया नाकाम, सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि के जवानों ने आज तड़के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू एवं कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गुरुवार को बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के सतर्क बीएसएफ जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी।

उसे सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, लेकिन घुसपैठिया सीमा की बाड़ की ओर बढ़ता रहा। इस पर सैनिकों ने उसे गोली मार दी। बीएसएफ ने कहा कि उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बीओपी मंगू चक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को देखा और अग्रिम इलाके की ओर कुछ गोलियां चलाईं, जिसमें घुसपैठिया मारा गया। उन्होंने बताया कि शव अग्रिम इलाके में होने के कारण बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाश अभियान शुरू किया।

बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि के जवानों ने आज तड़के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी। सैनिकों ने उसे ललकारा लेकिन घुसपैठिया सीमा पर बाड़ लगाने की ओर बढ़ता रहा। इसके बाद जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया।


इससे पहले बीते 22 अप्रैल को बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बॉर्डर पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था। इससे पूर्व भी बीते मार्च के महीने में भी सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेक्टर में इपाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान पाकिस्तान के खैबर जिले के निवासी के रूप में हुई थी। 9-10 मार्च की दरम्यानी रात को ये पाकिस्तानी घुसपैठियां अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर तीरथ सीमा चौकी पर भारत में दाखिल हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */