जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने बरसाईं गोलियां

अधिकारियों के मुताबिक जवानों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए तीन दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां बरसाईं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे खानेतर में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सीमा पार से ड्रोन को उड़ते हुए देखा।

अधिकारियों के मुताबिक जवानों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए तीन दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं।

अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट जारी किया गया और पूरे इलाके की कड़ी घेराबंदी की गई है। इलाके में छानबीन के लिए आज सुबह व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से हथियार और मादक पदार्थों को इस पार गिराने के उद्देश्य से उड़ाए गए ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है ताकि गिराये गये सामान को बरामद किया जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia