Getting Latest Election Result...

जम्मू-कश्मीर: रजौरी में दुर्घटनावश गोली चलने से सैनिक की मौत, LoC पर था तैनात

अधिकारियों ने बताया “घटना कल देर शाम हुई जब सेना की एक टीम एक अग्रिम स्थान पर नियमित ड्यूटी पर थी। सैनिक का हथियार दुर्घटनावश चल गया और उसे गोली लग गई।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

 जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना के एक जवान की सोमवार देर शाम दुर्घटनावश हथियार चल जाने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया “घटना कल देर शाम हुई जब सेना की एक टीम एक अग्रिम स्थान पर नियमित ड्यूटी पर थी। सैनिक का हथियार दुर्घटनावश चल गया और उसे गोली लग गई।"

अधिकारियों ने कहा, “उसे तुरंत सेना के चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन गंभीर चोट के कारण उसने दम तोड़ दिया।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;