जम्मू: वैष्णो देवी जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 13 लोग घायल

पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस नगरोटा में एक खड़े डंपर ट्रक से टकरा गई जिसमें 13 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने कहा कि सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia