जम्मू-कश्मीर के पुलवाला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कई आतंकवादियों के छिपे होने की खबर

इससे पहले शुक्रवार को भी पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सीआरपीएफ की संयुक्त टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू कश्मीर के एसओजी ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मारवाल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।

जम्मू-कश्मीर के पुलवाला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कई आतंकवादियों के छिपे होने की खबर

बताया जा रहा है कि जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, "पुलवामा के मारवाल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहे हैं।"

जम्मू-कश्मीर के पुलवाला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कई आतंकवादियों के छिपे होने की खबर

इससे पहले शुक्रवार को भी पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सीआरपीएफ की संयुक्त टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू कश्मीर के एसओजी ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर के पुलवाला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कई आतंकवादियों के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर में पिछले कई महीनों से सेना आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है। आतंकी या तो तलाश करके मार गिराए जा रहे हैं या फिर अपने छिपे हुए ठिकानों से निकल नहीं पा रहे हैं। हांलाकि इस बीच घाटी में गई जगहों पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए हमले भी किए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia