जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के अस्पताल में आतंकी हमला, 1 की मौत, 1 घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिला अस्पताल में आतंकवादियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहं एक शख्स घायल हो गया है। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा सहायक चंद्रकांत शर्मा आतंकी हमले में घायल हो गए। जबकि उनके पीएसओ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल चंद्रकांत शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि चंद्रकांत शर्मा आएसएस से जुड़े हुए थे।

खबरों के मुताबिक, चंद्रकांत किश्तवाड़ा के अस्पताल में इलाज करा रहे थे, इसी दौरान आतंकी वहां पहुंचे और उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले के जवाब में चंद्रकांत के गार्ड ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली गार्ड को लग गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

अस्पताल में गोली की आवाज सुनकर मरीज और उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी का फायदा उठाकर आतंकी वहां से भागने में सफल रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे अस्पताल और इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */