J&K: रामबन में भारी भूस्खलन, पंठयाल में स्टील टनल को पहुंचा नुकसान, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात ठप

जम्मू में रामबन जिले में भारी भूस्खलन से पंठयाल में स्टील प्लांट को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मौके पर भारी गाड़ियां फंस गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू के रामबन जिले में भारी भूस्खलन हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। भूस्खलन से पंठयाल में स्टील प्लांट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

रामबन के एसएसपी (ट्रैफिक) मोहिता शर्मा ने बताया कि लगातार पत्थर गिरने से स्टील टनल को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। निकासी का काम पूरा होने तक ट्रैफिक नहीं चलेगा।

यातायात विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि स्टील टनल के गार्डर टूटकर सड़क पर गिर जाने के कारण दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया है। स्टील टनल के दुरुस्त होने और पत्थर गिरना बंद होने के बाद ही यातायात शुरू हो पाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia