जम्मू-कश्मीर के हालात पर राज्यपाल का बयान- ‘कल क्या होगा मुझे नहीं पता, पीएम और गृहमंत्री ने कुछ नहीं बताया’

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि घाटी में आज कुछ खास नहीं होने वाला है। यह बात उन्होंने विपक्षी नेता उमर अब्दुल्लाह से मुलाकात के बाद कही। साथ ही कहा कि कल क्या होने वाला है, इसका उन्हें भी नहीं पता है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है, इसे लेकर आम कश्मीरी और देश भर में लोग आशंकित हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक का भी कहना है कि कल क्या होने वाला है उन्हें इसका अंदाज़ा नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि, घाटी में “कम से कम आज कुछ खास नहीं होने वाला है। लेकिन कल क्या होगा, इसका मुझे भी पता नहीं है। और यह मेरे हाथ में भी नहीं है।“


राज्यपाल ने यह बात विपक्षी नेता उमर अब्दुल्लाह और दूसरे लोगों से मुलाकात के बाद कही। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग उनसे मिलने आए, वे संतुष्ट होकर गए हैं। लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तानी आतंकी सीमापार भारत में घुसने की फिराक में हैं। राज्यपाल सत्पाल मलिक ने कहा कि, “यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। बहुत से आतंकी सीमा पार बैठे हैं और भारत में घुसने की ताक में हैं। इनमें से कई सुसाइ़ड बॉम्बर हैं। अगर कुछ होता है तो इसका असर पूरे देश पर होगा। हम इससे ही बचना चाहते हैं।”


राज्यपाल ने बताया कि घाटी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि, “मैंने सबसे बात की। दिल्ली में भी बात की, लेकिन किसी ने भी मुझे कोई ऐसा संकेत नहीं दिया कि क्या होने वाला है। कोई कह रहा है कि राज्य के तीन टुकड़े होने वाले हैं, कोई कह रहा है कि आर्टिकल 35ए और 370 का मामला है। लेकिन न तो प्रधानमंत्री ने और न ही गृहमंत्री ने इस बारे में मुझसे कोई बात की है।“

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia