जापान: PM फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, बाल बाल बचे, निकाला गया सुरक्षित

जापान से एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। वाकायामा में PM किशिदा के भाषण के दौरान धमाका हो गया। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में जोरदार विस्फोट हुआ है। हालांकि, फुमियो किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी। मामले में पश्चिमी जापान के वाकायामा में एक बंदरगाह पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

इस घटना के बाद भाषण में अफरा तफरी मच गई। बलास्ट के बाद चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया था। एक वीडियो न्यूज आउटलेट BNONews की तरफ से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि हादसे के बाद लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia