बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से JDU नेता महेश्वर हजारी का इस्तीफा, जानें अपने इस्तीफे पर उन्होंने क्या कहा

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे पर जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा कि हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। आगे आलाकमान का जो भी फैसला होगा हम उसका पालन करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, हजारी का इस्तीफा 21 फरवरी की दोपहर से प्रभावी हो गया। कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र (आरक्षित) से दूसरी बार विधायक बने हजारी मार्च, 2021 से उपाध्यक्ष पद पर थे।

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे पर जेडीयू नेता महेश्वर हजारी की प्रतिक्रिया भी आ गई है। उन्होंने कहा, "हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। आगे आलाकमान का जो भी फैसला होगा हम उसका पालन करेंगे। कोई नाराजगी नहीं है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia