JDU अध्यक्ष का BJP पर हमला, कहा- हम कोई साजिश नहीं रचते और नहीं किसी के पीठ में छुरा मारते हैं

जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी पार्टी किसी की पीठ में छुरा नहीं मारती है, साथ ही हम किसी को मौका भी नहीं देते हैं कि कोई हमारे पीठ में छुरा मार सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी कि आरसीपी सिंह ने सहयोगी दल बीजेपी पर इशारों इशारों में हमला बोला है। उन्होंनें कहा कि हम कोई साजिश नहीं रचते हैं। हम हमेशा अपने सहयोगियों के प्रति ईमानदार रहते हैं मगर अरुणाचल में जो हुआ वह सही नहीं था।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी पार्टी किसी की पीठ में छुरा नहीं मारती है, साथ ही हम किसी को मौका भी नहीं देते हैं कि कोई हमारे पीठ में छुरा मार सके।

बता दें कि बिहार के चुनावी गठबंधन में हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में जेडीयू से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर पहले से उसके राजनीतिक कद को छोटा कर दिया है, और अब बीजेपी ने जेडीयू को एक और झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों को अपने साथ मिला लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia