JEE Main Result 2025: JEE मेन सेशन 2 में 24 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, कोटा के ओमप्रकाश बोहरा बने टॉपर

स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर जेईई (मेन) 2025 के अप्रैल सेशन का रिजल्ट देख सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन जेईई (मेन) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। NTA ने इसमें 2,50,236 स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर कुल 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेटाइल मिले हैं, जिनमें 2 लड़कियां हैं।

आपको बता दें कि पिछली बार 56 स्टूडेंट्स ने 100 पसेंटाइल थे। NTA द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 24 अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा 7 राजस्थान, 3-3 महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी, 2-2 पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। एक-एक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का है।

100 पसेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 स्टूडेंट्स हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर), एससी वर्ग के एक-एक टॉपर स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिला है। आपको बता दें कि इस साल कुल 15।39 लाख स्टूडेंट्स ने दोनों सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14।75 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एक्जाम दी थी। NTA के अनुसार अप्रैल के सेशन में जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हुआ है।


NTA द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा (रोल न. 250310569571), सक्षम जिंदल (रोल न. 250310236696), अर्णव सिंह (रोल न. 250310312145), राजित गुप्ता (रोल न. 25031015063) मो. अनस (रोल न. 250310002966), आयुष सिंघल ( रोल न. 250310009213) और लक्ष्य शर्मा (रोल न. 250310034153) ने 100 में से 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं।

स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर जेईई (मेन) 2025 के अप्रैल सेशन का रिजल्ट देख सकते हैं। ओम प्रकाश बोहरा कोटा के रहने वाले हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia