झारखंड: रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पूरे राज्य में अलर्ट, 10 किमी का इलाका सर्विलांस जोन घोषित

पूरे राज्य में असाधारण रूप से पक्षियों की मौत होने पर इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को तुरंत देने का निर्देश दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू से चाइनीज नस्ल वाली गिनी फाउल पक्षियों की मौत के बाद पशुपालन निरडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पूरे राज्य में असाधारण रूप से पक्षियों की मौत होने पर इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को तुरंत देने का निर्देश दिया गया है। वेटनरी कॉलेज के जिस पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है, वहां काम करने वाली दो महिलाओं को एहतियाती तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है। इन दोनों के भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। फॉर्म में जिन बर्तनों में पक्षियों का खाना दिया जाता था और जिन प्लेटफॉर्म पर पक्षी बैठते थे, उन्हें जला दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia