झारखंड: रांची में नक्सलियों ने किया IED धमाका, दो सुरक्षा कर्मी घायल, मतदान के बाद लौट रहे थे जवान

झारखंड विधानसभा की 20 सीटों पर दूसरे चरण के तहत शनिवार को वोटिंग हुई थी। मतदान के दौरान भी नक्सली गुरिल्लाओं ने खूंटी जिले के अर्की में सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया था। वहीं सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग खड़े हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड में रांची के बाहरी इलाके में रविवार को आईईडी विस्फोट हुआ है। इस धमाके में दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, तमाड़ विधानसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के बाद सीआरपीएफ के जवान रविवार की सुबह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सली गुरिल्लाओं ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

गौरतलब है शनिवार को झारखंड विधानसभा की 20 सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग हुई थी। 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए थे। मतदान के दौरान भी नक्सली गुरिल्लाओं ने खूंटी जिले के अर्की में सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया था। वहीं सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग खड़े हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia