झारखंड: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 25 घायल, कई लोगों के हालात गंभीर

झारखंड के हजारीबाग के दनुवा घाटी में नेशनल हाईवे 2 पर एक बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। 11 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के चौपारण प्रखंड के दनुआं घाटी में भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस गुमला से मसौढ़ी जा रही थी, तभी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा सुबह 3 बजे की करीब हुई है। जिस वक्त हादसा हुआ उ समय बस में सभी यात्री सो रहे थे।

मृतकों में कई लोग बिहार के गया, जहानाबाद, डोभी, बाराचट्टी के रहनेवाले हैं। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयावह है कि मरनेवालों की संख्‍या अभी और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ।

झारखंड: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 25 घायल, कई लोगों के हालात गंभीर

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बस में फंसे लोगों को निकाला। अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिन्‍हें इलाज के लिए चौपारण प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

झारखंड: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 25 घायल, कई लोगों के हालात गंभीर

एक यात्री का कहना है कि बस का ब्रेक फेल होना हादसे का कारण हो सकता है, इसके लिए ड्राइवर को आगाह भी किया गया था, उसने बचने की कोशिश भी की लेकिन फिर सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।

झारखंड: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 25 घायल, कई लोगों के हालात गंभीर

बता दें कि जीटी रोड में चौपारण की दनुआ घाटी मौत की घाटी बन गई है। यहां पिछले चार महीने में अलग-अलग हादसों में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Jun 2019, 11:39 AM