झारखंड: आज चंपई सरकार साबित करेगी बहुमत, होगा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट, हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में बने महागठबंधन को आज फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा। इससे पहले झारखंड विधानसभा के पास धारा 144 लागू कर दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज अपने विधायकों के साथ मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद वे 2 फरवरी को सीएम बने थे। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट मेंं शामिल होंगे।

अगर झारखंड विधानसभा की मौजूदा स्थिति की बात करें तो 81 सदस्यों वाली विधानसभा में JMM के पास 29, कांग्रेस के 16, RJD के पास 1 और CPIML के पास 1 विधायक हैं। यानी सत्ताधारी गठबंधन के पास 47 विधायक हैं। जोकि बहुमत के आंकड़े से 6 ज्यादा है। वहीं, बीजेपी के 25 और सहयोगियों के 6 विधायकों से एनडीए का आंकड़ा 31 तक ही पहुंचता है।


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट में होंगे शामिल। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था और वो फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia