J&K: अखनूर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना के JCO शहीद, आतंकियों के छिपे होने की आशंका
अखनूर के केरी बाट्टल में शुक्रवार रात सीमा पार से पाकिस्तान रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में सेना का एक जवान शहिद हो गया है।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर के केरी बाट्टल में शुक्रवार रात सीमा पार से पाकिस्तान रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में सेना का एक जवान शहिद हो गया है। बताया जा रहा कि आतंकियों को घुसपैठ करवाने के उद्देश्य से सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
यह भी कहा जा रहा है कि संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की है। वहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। वहीं, पुंछ में फ्लैग मीटिंग के दूसरे ही दिन देर रात सीमा पार से की गई। भारतीय सेना के जवान पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायल कर्मी को अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia