JNU ने 100 मीटर के दायरे में धरना-प्रदर्शन को दंडनीय अपराध घोषित किया, छात्रों ने जताई नाराजगी

साथ ही नए मैनुअल में कहा गया है कि किसी भी शैक्षणिक और प्रशासनिक परिसर के प्रवेश या निकास को रोकना भी नियमों के तहत दंडनीय अपराध है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ये नए नियम बीते साल कार्यकारी परिषद में पारित किये गए थे।

JNU ने 100 मीटर के दायरे में प्रदर्शन को दंडनीय अपराध घोषित किया, छात्रों ने जताई नाराजगी
JNU ने 100 मीटर के दायरे में प्रदर्शन को दंडनीय अपराध घोषित किया, छात्रों ने जताई नाराजगी
user

नवजीवन डेस्क

जेएनयू प्रशासन और डीन की ओर से छात्रों के लिए 2 मई को एक नया मैनुअल जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय, किसी भी शैक्षणिक और प्रशासनिक परिसर के 100 मीटर के दायरे के भीतर भूख हड़ताल, धरना, सामूहिक घुसपैठ और अन्य कोई भी प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध है।

इसके अलावा कहा गया है कि किसी भी शैक्षणिक और प्रशासनिक परिसर के प्रवेश या निकास को रोकना नियमों के तहत दंडनीय अपराध है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह नियम बीते साल कार्यकारी परिषद में पारित किया गया था। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने इन नियमों पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है।


जेएनयू की छात्रा शिखा स्वराज ने कहा कि छात्रों को अपनी समस्याओं को उठाने और विरोध करने का अधिकार है। यह नया नियम विरोध प्रदर्शन को रोकने का एक हथकंडा है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों की रक्षा करने में विफल रहा है। हम मांग करते हैं कि इस आदेश को तुरंत वापस लिया जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यह आदेश विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के प्रदर्शन के अधिकार का हनन करता है। छात्रों का मानना है कि इस आदेश से छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति जताने के उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा।यह आदेश जेएनयू वीसी, जेएनयू प्रशासन और डीओएस मनुराधा चौधरी के तानाशाही रवैया को दर्शाता है, जो लगातार छात्रों के आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia