स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की नापाक हरकत, ग्रेनेड हमले में एक सिपाही शहीद

आतंकवादियों ने कैमोह इलाके में पुलिस दल पर एक हथगोला फेंका, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के कैमोह इलाके में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया गया है। इस हमले में राज्य पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। मिली जाकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने कैमोह इलाके में पुलिस दल पर एक हथगोला फेंका, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

शहीद पुलिसकर्मी की पहचान जम्मू संभाग के पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान के रूप में हुई है। पुलिस विभाग की ओर से ट्वीट कर का गया, “कल रात कैमोह कुलगाम में ग्रेनेड फेंके जाने की सूचना मिली थी। इस आतंकवादी घटना में पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान नामक पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */