किसानों को आतंकवादी कहने पर कंगना की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने लिया संज्ञान, पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने आवेदन में कहा है कि कंगना ने सिख समुदाय और प्रदर्शन कर रहे किसानों की छवि को खराब किया है। साथ ही खराब इरादे से समुदाय के खिलाफ घृणा पैदा करने की कोशिश की है, जो कि राष्ट्रीय अखंडता के लिए हानिकारक है।

फाइल फोटोः कंगना रनौत
फाइल फोटोः कंगना रनौत
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सिख समुदाय और किसान प्रदर्शन को ट्वीट के माध्यम से कथित रूप से बदनाम करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अदालत से गुहार लगाई थी कि दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। सिरसा ने कहा कि कंगना ने सिख समुदाय और प्रदर्शन कर रहे किसानों की छवि को खराब किया है। साथ ही खराब इरादे से समुदाय के खिलाफ घृणा पैदा करने की कोशिश की है, जो कि राष्ट्रीय अखंडता के लिए हानिकारक है।

सिरसा के आवेदन के अनुसार, कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'बेहद अपमानजनक ट्वीट किया। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों की खालिस्तानी आतंकवादियों से तुलना की। सिरसा ने उनके ट्वीट का उल्लेख करते हुए कहा, "कंगना का ट्वीट भारत की शांति, एकता और अखंडता के लिए एक गंभीर खतरा है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia