यूपी: कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट में हादसा, रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

कानपुर के गोविंद नगर सर्कल के एसीपी एसीपी ने बताया कि पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था। उसका एक सिलेंडर संभवत कमजोर था, जिसमें विस्फोट हुआ। इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है। एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में हादसा हुआ है। कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में आज सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई।

यूपी: कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट में हादसा, रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

वहीं इस हादसे में दो कर्मचारी घायल हुए हैं। हादसे के बाद दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। इसेक बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यूपी: कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट में हादसा, रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

हादसे पर कानपुर के गोविंद नगर सर्कल के एसीपी का बयान आया है। एसीपी ने बताया, “पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था। उसका एक सिलेंडर संभवत: कमजोर था, जिसमें विस्फोट हुआ। इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है। एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है।”

यूपी: कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट में हादसा, रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Apr 2021, 8:40 AM