पति सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना का पहला पोस्ट, लिखा- इस मुश्किल समय में..., चाहने वालों से की ये गुजारिश

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में करीना ने सैफ की हालत बताई है। साथ ही फैन्स से गुजारिश की है कि वो थोड़ा धैर्य रखें। और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से फिल्म जगत सदमे में है। इतने पॉश इलाके में हुए इस घटना से मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर सैफ के घर में चोर घुसने में कैसे कामयाब हुआ। इस घटना से सैफ अली खान का परिवार भी सदमे में है। इसी बीच उनकी पत्नी करीना कपूर खान का पहला बयान सामने आया है।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में करीना ने सैफ की हालत बताई है। साथ ही फैन्स से गुजारिश की है कि वो थोड़ा धैर्य रखें। और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।


करीना ने लिखा:-

हमारे परिवार के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण दिन रहा। हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं। सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया। इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं। साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं।

"हम आप सभी का फिक्र को समझते हैं और चिंता भी करते हैं। जिस तरह से आप लोग लगातार अपडेट लेने की कोशिश कर रहे हैं, ये सबकुछ देखना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है। हमारी सुरक्षा को लेकर आप लोग जिस तरह से चिंतित हो रहे हैं, ये हमारे लिए बड़ी बात है। पर मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि हम लोगों की सीमा की इज्जत करें। हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार बाहर निकल सके। चीजों को समझ सके।"

"मैं आफ सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हम लोगों की मदद कर रहे हैं।

करीना कपूर खान।" 


बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर ये हमला हुआ। हमले में सैफ अली खान घायल हो गए। इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia