कर्नाटक उपचुनाव: कांग्रेस ने चन्नापटना और संदुर सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की
उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए सी.पी. योगीश्वर और बेल्लारी के सांसद ई. तुकाराम की पत्नी ई. अन्नपूर्णा को कर्नाटक में क्रमश: चन्नापटना और संदुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने शिग्गांव सीट के लिए अपनी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
संदुर सीट BJP के तुकाराम, शिग्गांव सीट पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और चन्नापटना सीट जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के इस्तीफा देने के कारण खाली हो गई। इन सभी ने इस साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया था। कांग्रेस ने बुधवार देर रात दो सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। BJP ने संदुर और शिग्गांव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी, जबकि पार्टी ने चन्नापटना सीट जद (एस) को दे दी है, जिसने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
एक नाटकीय घटनाक्रम में योगीश्वर बुधवार को BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। अब कांग्रेस ने उन्हें चन्नापटना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। BJP द्वारा चन्नापटना सीट गठबंधन सहयोगी जद (एस) को दिए जाने के बाद, अभिनेता से नेता बने योगीश्वर ने गठबंधन नेताओं से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने के संबंध में विचार करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि योगीश्वर को जद(एस) के टिकट पर मैदान में उतारने की योजना थी, लेकिन वह इसमें रुचि नहीं ले रहे थे। इसके बजाय वह चाहते थे कि कुमारस्वामी उन्हें BJP उम्मीदवार के रूप में समर्थन दें, जो कुमारस्वामी और उनकी पार्टी को स्वीकार्य नहीं था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia