कर्नाटक उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस की शानदार जीत, शिवकुमार बोले- ये 5 गारंटी, आम आदमी और विकास की जीत है

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा, "यह कर्नाटक के लोगों की ओर से 2028 के लिए संदेश है। यह 5 गारंटी, आम आदमी और विकास की जीत है। अब सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की सभी तीनों सीटें जीत गई है। कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। पार्टी ने तीनों सीटें- संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना जीत ली हैं। उपचुनाव में संदूर और शिग्गांव सीट पर सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था तो वहीं चन्नपटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल जद(सेक्युलर) कड़ी टक्कर दे रहा था।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा, "यह कर्नाटक के लोगों की ओर से 2028 के लिए संदेश है। यह 5 गारंटी, आम आदमी और विकास की जीत है। अब सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी। केवल विकास के लिए राजनीति होगी।" कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में संदूर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ई. अन्नपूर्णा और चन्नपटना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सी. पी. योगीश्वर ने जीत दर्ज कर ली है। शिगगांव विधानसभा सीट से पठान यासिर अहमद खान ने बढ़त बनाई हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia