Karnataka Results: CM बोम्मई ने मानी हार, कहा- PM मोदी की कोशिशों के बावजूद नहीं मिली कामयाबी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासव राज बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कोशिशों के बावजूद हम जीत हासिल नहीं कर पाए।

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री बासव राज बोम्मई ने हार स्वीकार कर ली है। बोम्मई ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कोशिशों के बावजूद हम जीत हासिल नहीं कर पाए।
बोम्मई ने आगे कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी कमबैक करेगी। उन्होंने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे परिणाम आने के बाद पार्टी विश्लेषण करेगी और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia