कर्नाटक: BJP के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, MLA मादल विरुपाक्ष को गिरफ्तार करने की मांग, हिरासत में कई कांग्रेस नेता
कर्नाटक में लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक मादल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

कर्नाटक में कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस की मांग है कि BJP विधायक मादल विरुपाक्ष को गिरफ्तार किया जाए, जिनके बेटे को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के खिलाफ पार्टी के विरोध पर कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि राज्य में घोटाले और भ्रष्टाचार चल रहे हैं लेकिन सरकार ने सबूत मांगा, तो यह सबूत है। हम सीएम बोम्मई के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इससे पहले रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि #40PercentSarkara के भ्रष्टाचार की बदसूरत बदबू ने मैसूर संदल साबुन की खूबसूरत खुशबू को भी गंदा कर दिया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक मादल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही, करप्शन विंग को बीजेपी विधायक के कार्यालय से 1.7 और घर से करीब छह करोड़ रुपये भी बरामद हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia