Karnataka Election: कर्नाटक में बड़ी जीत की ओर कांग्रेस, नेता बोले- लोगों ने प्रगति और सुशासन के लिए किया मतदान

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा, लोगों ने महंगाई कम करने के लिए मतदान किया है। कांग्रेस के शासन में युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, न कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी की हार और प्रगति, सुशासन और जनता के लिए काम करने वालों की जीत बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में लोगों ने प्रगति, सुशासन और जनता के लिए काम करने वाली सरकार के लिए वोट दिया है। उनकी टिप्पणी चुनाव आयोग के नवीनतम रुझान के बाद आई है, जिसमें दिखाया गया है कि कांग्रेस 130 सीटों पर आगे चल रही है और सरकार बनाने के लिए 'जादुई संख्या' 113 को पार कर रही है।

लोगों ने बीजेपी के दृष्टिकोण को किया खारिज- पवन बंसल

बंसल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, लोगों ने महंगाई कम करने के लिए मतदान किया है। कांग्रेस के शासन में युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, न कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस के बीच यही अंतर है। लोगों ने बीजेपी के दृष्टिकोण को खारिज कर दिया है और कांग्रेस को वोट दिया है। यह पूछने पर कि कांग्रेस ने बेंगलुरु में अपने सभी विधायकों को बुलाया है, बंसल ने कहा, यह करना होगा, क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि बीजेपी क्या कर रही है। इस चुनाव में वरिष्ठ नेताओं सहित सभी ने बहुत मेहनत की है। बंसल ने कहा, 'निश्चित तौर पर भारत जोड़ो यात्रा का चुनाव पर असर पड़ा है।'

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हुई हार: जयराम रमेश

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा कि सबसे पुरानी पार्टी जीत गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार गए हैं। उन्होंने कहा, कर्नाटक में नतीजे आने के बाद अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत हुई है और प्रधानमंत्री की हार हुई है। बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री और राज्य को उनका 'आशीर्वाद' मिलने का जनमत संग्रह बनाया था। यह निर्णायक रूप से अस्वीकार कर दिया गया है! रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था, जबकि बीजेपी ने ध्रुवीकरण को चुना।

दक्षिण भारत BJP मुक्त: बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है। जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है।

कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकारा- गहलोत

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।


चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस का वोट शेयर वर्तमान में 42.9 प्रतिशत है, जबकि बीजेपी का 35.9 प्रतिशत है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia