Karnataka Election Results : कनकपुरा से डीके शिवकुमार 15,098 वोटों से आगे, बोम्मई सरकार के कई मंत्री पिछड़े, जानें VIP सीटों के रुझान

कर्नाटक चुनाव में कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जिनकी जीत-हार पर सभी की नजर होगी। इस खबर में हम आपको कर्नाटक चुनाव की सबसे बड़ी सीटों के ताजा हालात के बारे में बताने जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। दिल्ली से कर्नाटक तक कांग्रेस के दफ्तरों में जश्न का माहौल है। नतीजों के साथ ये भी पता लगेगा कि 2,615 उम्मीदवारों में किन 224 उम्मीदवारों की किस्मत चमकेगी। इन सभी के बीच कुछ चेहरे ऐसे भी होंगे जिनकी जीत-हार पर सभी की नजर होगी। इस खबर में हम आपको कर्नाटक चुनाव की सबसे बड़ी सीटों के ताजा हालात के बारे में बताने जा रहे हैं।

मतगणना के रुझानों में बीजेपी के बसवराज बोम्‍मई सरकार के कई मंत्री अपने सीट गंवाते नजर आ रहे हैं। जो मंत्री पीछे चल रहे उनमें चिकमंगलूर से सीटी रवि, एमटी नागराज, बेल्‍लारी सिटी से सोम शेखर, चिक्‍काबल्‍लापुरा से के सुधाकर और नारगुंड से सीसी पाटिल शामिल हैं।

  • कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा सीट से आगे चल रहे हैं।

  • कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से आगे चल रहे हैं।

  • जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी चन्नापट्टन सीट से आगे चल रहे हैं।

  • एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से आगे चल रहे हैं.

  • कांग्रेस के जगदीश शेट्टार शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।

  • शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शुरुआती रुझान में पीछे चल रहे हैं।

  • बीजेपी के सीटी रवि चिकमंगलू से पीछे चल रहे हैं।

  • कांग्रेस नेता लक्ष्मण सावदी  अथणी से आगे चल रहे हैं।

  • कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे चित्तपुर से आगे चल रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia