Getting Latest Election Result...

कर्नाटक चुनाव: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराया FIR, कहा- भड़काऊ बयान, दुश्मनी-नफरत और शांति भंग...

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की है। अमित शाह विभिन्न वर्गों और धर्मों के बीच नफरत फैला रहे हैं। साथ ही वह कर्नाटक के शांतिपूर्ण राज्य की सद्भावना को भंग, भ्रष्ट आचरण और जानबूझकर गलत बयान दे रहे हैं।

कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने शिकायत
कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने शिकायत
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव में जीत के लिए सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है। कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी रणदीप सुरजेवाला ने दी है।

सुरजेवाला ने आगे कहा कि यदि भारत के गृह मंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है।

कर्नाटक चुनाव: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराया FIR, कहा- भड़काऊ बयान, दुश्मनी-नफरत और शांति भंग...
कर्नाटक चुनाव: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराया FIR, कहा- भड़काऊ बयान, दुश्मनी-नफरत और शांति भंग...
कर्नाटक चुनाव: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराया FIR, कहा- भड़काऊ बयान, दुश्मनी-नफरत और शांति भंग...
कर्नाटक चुनाव: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराया FIR, कहा- भड़काऊ बयान, दुश्मनी-नफरत और शांति भंग...

वहीं डीके शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे सांप्रदायिक अधिकारों से प्रभावित होंगे। वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं?.. हमने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;