कर्नाटक चुनाव: 'गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर डालें वोट', डीके शिवकुमार का पीएम मोदी पर तंज
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ का रुख कर रहे हैं।

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। राज्य के 5,31,33,054 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें।"
उन्होंने आगे कहा कि आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे। वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे:
बता दें, राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान कर रहे हैं। राज्य में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia