कर्नाटक: पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार, 2 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

अदलात का फैसला सुनकर रेवन्ना कोर्ट में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा। फैसला आने के बाद अदालत से बाहर निकलते समय भी वह रोता रहा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक के हासन से पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के मामले में अदालत ने दोषी करार दिया है। कोर्ट सजा का ऐलान 2 अगस्त को करेगा। यह फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया है।

अदलात का फैसला सुनकर रेवन्ना कोर्ट में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा। फैसला आने के बाद अदालत से बाहर निकलते समय भी वह रोता रहा। एफआईआर दर्ज होने के 14 महीने बाद कोर्ट सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए थे।


आरोप है कि पूर्व सांसद ने घरेलू सहायिका के साथ एक नहीं बल्कि दो बार रेप किया। पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। उसके पास वह साड़ी भी मौजूद थी, जिसे उसने सबूत के तौर पर संभाल कर रखा था। जांच में उस साड़ी पर स्पर्म के निशान मिले, जिससे यह मामला और भी मजबूत हो गया। कोर्ट साड़ी को अहम सबूत के तौर पर पेश किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia