कर्नाटक: विजयनगर में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 3 लोग घायल
कर्नाटक के विजयनगर जिले में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के विजयनगर जिले में भीषण हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक और एक कार की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना होसपेट शहर के बाहरी इलाके में मरियम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई।
मृतक होसपेट के रहने वाले हैं और वे हरपनहल्ली शहर के पास कूलाहल्ली में गोनी बसवेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए थे। घायलों को होसपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia