कर्नाटक: राज्य के सभी अंडरपासों पर रिपोर्ट देने का आदेश, बेंगलुरु हादसे के बाद सिद्धारमैया सरकार का फैसला
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, हमने एक तकनीकी विशेषज्ञ की मौत के बाद बेंगलुरु में 18 अंडरपास सहित राज्य के सभी अंडरपासों पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सब कुछ एक दिन में नहीं होगा लेकिन यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ हादसे के बाद राज्य सरकार ने सभी अंडरपासों के बनावट पर जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर में जगह-जगह पानी भर गया। इस बीच, शहर के केआर सर्किल अंडरपास में भरे पानी में कार फंसने से इन्फोसिस की महिला कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, हमने एक तकनीकी विशेषज्ञ की मौत के बाद बेंगलुरु में 18 अंडरपास सहित राज्य के सभी अंडरपासों पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सब कुछ एक दिन में नहीं होगा लेकिन यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो। अपने नागरिकों के जीवन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
इस घटना पर राज्य सरकार ने दुख जताया है। घटना की जानकारी मिलने के तुंरत बाद मुख्यमंत्री सिद्दरमैया परिवार का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने स्थिती का जायजा लिया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना जताई। उन्होंने भानुरेखा के स्वजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने और अस्पताल में भर्ती लोगों के मुफ्त इलाज की भी घोषणा की।
सिद्दरमैया ने कहा कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले परिवार ने कार किराये पर ली थी और बेंगलुरु घूमने आए थे। भारी बारिश के कारण केआर सर्किल अंडरपास में पानी भर गया था, जिसको देखते हुए बैरिकेडिंग कर दिया गया था। हैरानी वाली बात यह है कि इसके बावजूद कैब ड्राइवर ने उधर से ही गाड़ी निकाली, जिसके चलते यह दुखद घटना घटी। इस बीच, शहर के मध्य में मैजेस्टिक के पास एक अन्य अंडरपास में जलभराव में कई वाहन फंस गए। लोगों को अपने वाहनों से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia