कर्नाटक: BJP नेता के बेटे और उसके साथियों की दबंगई देखिए! सरेआम टोल बूथ कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

टोल बूथ के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करके स्थिति को बिगड़ने से रोका। पुलिस ने बताया कि इस घटना में टोल कर्मचारी संगप्पा घायल हो गए और उन्हें सिंदगी तालुका अस्पताल ले जाया गया।

फोटो: @INCKarnataka
i
user

पीटीआई (भाषा)

कर्नाटक में विजयपुरा-कलबुर्गी राजमार्ग के एक टोल बूथ पर भुगतान करने के लिए कहने पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के बेटे और उसके दोस्तों ने वहां के एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया मंचों पर साझा की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह घटना कथित तौर पर कन्नोली में गुरुवार को हुई। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर आए वीडियो में बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा समर्थगौड़ा और उसके दोस्त टोल बूथ कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, समर्थगौड़ा और उसके दोस्त एक वाहन में विजयपुरा से सिंदगी जा रहे थे। जब उन्हें टोल बूथ पर रोका गया और टोल देने के लिए कहा गया तो समर्थगौड़ा ने कथित तौर पर कर्मचारी से कहा, "क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं? मैं भाजपा नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं।"

उसने बताया कि जब कर्मचारी ने कथित तौर पर पूछा, "कौन विजुगौड़ा?" तो समर्थगौड़ा और उसके दोस्तों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है।


टोल बूथ के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करके स्थिति को बिगड़ने से रोका। पुलिस ने बताया कि इस घटना में टोल कर्मचारी संगप्पा घायल हो गए और उन्हें सिंदगी तालुका अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमें इस संबंध में टोल कर्मचारियों से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।"

घटना पर कर्नाटक कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी घटना की तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “बीजेपी की “संस्कृति” का असली रूप! बीजेपी नेता का बेटा टोल टैक्स देने से इंकार करता है, टोल कर्मचारी की पिटाई करता है और पिता उसका बचाव करता है।”

पार्टी ने आगे लिखा, "सत्ता के नशे में चूर अहंकार, कानून के प्रति तिरस्कार, सामंती मानसिकता और आपराधिक व्यवहार, सब एक ही घटना में नजर आते हैं। यह कोई अपवाद नहीं है, यही बीजेपी का डीएनए है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia