‘अनुच्छेद 370 के बाद और खतरनाक होंगे कश्मीर में हालात’, आतंकवाद के बाद भी नहीं छोड़ा घर पर अब खौफ में कश्मीरी पंडित! 

कश्मीरी पंडितों के नेता संजय टीकू का कहना है कि अब कश्मीर में पंडितों का रहना और भी मुश्किल हो जाएगा। उनका कहना है कि राज्य का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद उन्हें डर है कि कश्मीर से जाना पड़ सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य क दर्जा हटाए जाने को लेकर कश्मीरी पंडितों ने भी अपनी राय दी है। कश्मीरी पंडितों के नेता संजय टीकू का कहना है कि अब कश्मीर में पंडितों का रहना और भी मुश्किल हो जाएगा। उनका कहना है कि राज्य का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद उन्हें डर है कि कश्मीर से जाना पड़ सकता है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं इससे भी बदतर हालात की भविष्यवाणी करता हूं जब उग्रवादियों के शुरुआती दौर में पंडितों ने पलायन किया था।’

कश्मीरी पंडितों के नेता संजय टीकू ने अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ से कहा, ‘अनुच्छेद 370 हटाने का कदम संघर्ष को और 100 सालों के लिए लंबा करेगा। यह सांप्रदायिक विभाजन को तेज करेगा, लोगों की सहिष्णुता के स्तर को और नीचे लाएगा।’


उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में रह रहे पंडित राजनीतिक लक्ष्य हो सकते हैं। वहां उसकी प्रतिक्रिया हो सकती है। अगले तीन या पांच सालों में आप शायद संजय टीकू को यहां खड़ा नहीं देख पाएंगे। इस वक्त हम मानसिक रूप से तैयार हैं।’ बता दें कि संजय टीकू श्रीनगर के पुराने हिस्सों में से एक बारबरशाह इलाके में रहते हैं। आतंकवाद से पहले यहां पंडित समुदाय के की परिवार रहते थे, लेकिन आज यहां केवल तीन पंडित परिवार ही बचे हैं। टीकू ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे कश्मीर की पहचान पर हमला बताया है।

टीकू ने अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा, ‘यह कदम विस्थापित पंडितों की वापसी को संभावना को प्रभावित कर सकता है। क्योंकि जितने मुसलमानों ने उनका स्वागत किया होगा वो शायद अब ऐसा ना करें।’ बता दें कि टीकू जिस समिति के अध्यक्ष है वो उन पंडितों का नेतृत्व करती है जो घाटी में बिगड़े हालात के बाद भी कश्मीर छोड़कर नहीं गए।


टीकू ने कहा कि यहां करीब 4,000 से 6,000 प्रवासी कश्मीरी पंडित रहते थे और उनमें से अधिकांश जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास यह भी रिपोर्ट है कि अनंतनाग जिले के सोमरन के सात गैर-प्रवासी (पूरी तरह से बसे हुए) पंडित परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है, जबकि पांच परिवारों को पुलिस ने 5 अगस्त की रात गांदरबल के लार, वुसान और मनिगम गांवों से बाहर भेज दिया था। सूचना नाकाबंदी के कारण हमें अन्य परिवारों के बारे में जानकारी नहीं है।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Aug 2019, 1:15 PM