कठुआ रेप: सुप्रीम कोर्ट ने केस को पठानकोट किया ट्रांसफर, सीबीआई जांच की मांग खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर सरकार को पठानकोट में कठुआ केस की सुनवाई के लिए सरकारी वकील नियुक्त करने की इजाजत दी है। कोर्ट ने सरकार को पीड़ित परिवार, उनके वकील और गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले में आरोपियों की उस मांग को खारिज कर दी है, जिसमें केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी। साथ ही कोर्ट ने केस को पंजाब के पठानकोट में ट्रांसफर कर दिया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले की रोजाना सुनवाई होगी और उसकी इन-कैमरा रिकॉर्डिंग भी होगी।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने जम्मू-कश्मीर सरकार को पठानकोट में मामले की सुनवाई के लिए सरकारी वकील नियुक्त करने की इजाजत भी दी है। साथ ही कोर्ट ने सरकार को पीड़िता के परिवार, उनके वकील और गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बच्ची अपने घर से 10 जनवरी को लापता हुई थी और उसका शव एक हफ्ते बाद इलाके में मिला था। इस मामले को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia