केजरीवाल ने सुखबीर बादल पर हमले के पीछे गहरी साजिश का लगाया आरोप, कहा- कई बड़ी ताकतें शामिल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी हो रही है, पूरी राजधानी गैंगस्टरों के कब्जे में है, हर जगह नशा बिक रहा है, रेप हो रहे हैं, लेकिन बीजेपी चुप हो जाती है और उनके शीर्ष नेता कहते हैं कि दिल्ली में अपराध कोई मुद्दा नहीं है।

केजरीवाल ने सुखबीर बादल पर हमले के पीछे गहरी साजिश का लगाया आरोप, कहा- कई बड़ी ताकतें शामिल
केजरीवाल ने सुखबीर बादल पर हमले के पीछे गहरी साजिश का लगाया आरोप, कहा- कई बड़ी ताकतें शामिल
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले की बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कड़ी निंदा की। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि आज पंजाब में एक घटना घटी, एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के ऊपर किसी ने गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पंजाब पुलिस की मुस्तैदी की वजह से और उनके अच्छे काम की वजह से एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बच गया। सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। मैं इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है। इसके पीछे बहुत बड़ी-बड़ी ताकतें शामिल हैं, जो पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने ना केवल इस घटना को रोका है, बल्कि पूरे देश के सामने एक मिसाल भी पेश की है कि किस तरह से कानून व्यवस्था को मुस्तैदी से बरकरार रखा जा सकता है। मैं पंजाब पुलिस की तारीफ करता हूं कि उन्होंने स्थिति को काबू किया।


केजरीवाल ने कहा कि जब पंजाब में सुबह ये घटना घटी तब बीजेपी, उनके नेताओं और मीडिया ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। लेकिन दिल्ली में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं, खुलेआम गोलीबारी हो रही है, पूरी राजधानी गैंगस्टरों के कब्जे में है, हर जगह नशा बिक रहा है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, पूरी बीजेपी चुप हो जाती है और उनके शीर्ष नेता कहते हैं कि दिल्ली में अपराध कोई मुद्दा नहीं है, कानून व्यवस्था कोई मुद्दा नहीं है।

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बुधवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। उन पर गोली चलाई गई, जिसमें वो बाल-बाल बच गए। हमलावर को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने हमलावर के पास से पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है और वह खालसा दल से जुड़ा है। सुखबीर बादल पर हमला सुबह लगभग नौ बजे हुआ। उस समय वह गार्ड की भूमिका में मेन गेट पर तैनात थे। गेट पर दूसरी तरफ सुखदेव सिंह ढींडसा भी थे। वहीं दरबार साहिब में गोली चलने की आवाज जैसे ही आई वहां अफरातफरी मच गई। लेकिन समय रहते लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia