केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, MCD के हर वार्ड में छठ पूजा की तैयारियों के लिए मिलेंगे 40 हजार रुपये देने का ऐलान

एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि अप्रोच रोड से छठ घाट तक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में छठ पर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने एमसीडी के हर वार्ड में छठ पूजा की तैयारियों के लिए पार्षदों को 40 हजार रुपये देने का ऐलान किया। जानकारी के मुताबिक इन पैसों को दिल्ली नगर निगम के हर वार्ड में घाटों की साफ सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था के लिए किया जाएगा। एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि अप्रोच रोड से छठ घाट तक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। हर वार्ड में दो घाट तैयार करने के लिए हेड अकाउंट से फंड दिया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia