केजरीवाल का सनसनीखेज दावा, कहा- सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे CBI अफसर, दबाव में करना पड़ा अरेस्ट
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। केजरीवाल का कहना है कि बिना किसी सबूत के भी सिसोदिया को गिरफ्तार करना पड़ा क्योंकि राजनीति दबाव काफी ज्यादा था।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है। आबकारी नीति के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को निर्दोष बताया था। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। केजरीवाल का कहना है कि बिना किसी सबूत के भी सिसोदिया को गिरफ्तार करना पड़ा क्योंकि राजनीति दबाव काफी ज्यादा था।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। उन सबके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मनीष के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। फिर भी उनको गिरफ्तार करने का राजनीति दबाव इतना ज्यादा था कि अधिकारियों को अपने राजनीतिक आकाओं का आदेश मानना ही पड़ा।'
बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और सवालों के गोलमोल जवाब दे रहे थे। आम आदमी पार्टी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है तो कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी का स्वागत किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia