केरल में भारी बारिश से अब तक 20 लोगों की मौत, सीएम पिनारई विजयन ने बुलाई आपात बैठक

केरल में बारिश से लोगों का बुरा हाल है। बारिश की वजह से यहां के इडुक्की जिले में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 5 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। भारी बारिश के बाद इदामालय बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इससे पहले इडुक्की बांध के गेट 1992 में खोले गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केरल में भारी बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इडुक्की जिले में बारिश से सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 5 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। अन्य 5 पीड़ित मलप्पुरम जिले से थे, जो चलियार नदी में बह गए।

इडुक्की के विद्युत मंत्री एमएम मणि ने कहा, “हालत खराब है। मैंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और गुरुवार सुबह इदामालय बांध के द्वार खोल दिए गए। हम इडुक्की बांध का भी एक द्वार खोलेंगे।” इससे पहले इडुक्की बांध के गेट 1992 में खोले गए थे।

इस बीच मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलाई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Aug 2018, 1:00 PM